दिनांक: गुरुवार, 04 सितंबर 2025
समय: दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक
स्थान: परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर, गौशाला नगर, वृंदावन
विद्यालय के 70 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले पूर्व छात्रों के समागम में आपका स्वागत है।
आपके समक्ष एक डिजिटल फॉर्म प्रेषित किया जा रहा हैं। इस फॉर्म को पूर्ण कर के अपना डिजिटल कार्ड प्राप्त करें व अपना स्थान सुनिश्चित करें। सहभागिता सिर्फ डिजिटल कार्ड के माध्यम से ही उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए आप का सहयोग विशेष रूप से अपेक्षित हैं।
धन्यवाद
विशेष नोट: यदि फॉर्म पूर्ण करने में कोई असुविधा हो रही हो तो निम्न व्यक्तियो से संपर्क कर सकते हैं:
1. हरिदास अग्रवाल (प्रबंधक) - 8279898042
2. कप्तान सिंह (प्रधानाचार्य) - 9457810713
3. गोपाल रावत (आचार्य) - 8218103102